Monday, 8 September 2014

E Udyog Uttar Pradesh

The link Of today is-

http://www.eudyoguttarpradesh.in/


  • किसी भी समाज एवं देश में उद्यमियों (entrepreneur) का विशेष महत्व होता है. वे नयी आवश्यकताओं का पूर्वानुमान लगाते हैं और इन आवश्यकताओं के लिए नए प्रकार के उत्पाद (products) एवं सेवाएं (services) अर्थव्यवस्था में लाते हैं. इससे वे कई प्रकार से अपने समाज, देश एवं विश्व को लाभान्वित करते हैं |
  • ई-उद्योग एक ऑन-लाइन वेब पोर्टल एवं फ्रेमवर्क है जिसके प्रारंभ होने से छोटे और मंझोले उद्यमियों / उद्योगों की सरकार के साथ समन्वय एकदम आसान हो जाएगा.
  • इसके अंतर्गत सर्वप्रथम प्रारंभ की जाने वाली सेवाओं में प्रदेश सरकार के साथ अपने उद्योग का पंजीकरण कराना है. इसके लिए भरे जाने वाले फॉर्मों (EM-1 और EM-2) को ई-उद्योग (e-Udyog) से उद्यमी / उद्योग द्वारा भरा जा सकता है. अधिकतर उद्योगों के लिए (जोकि notified products and services list में हैं) फॉर्म ऑन-लाइन भरते ही पंजीकरण पूरा हो जाता है और उन्हें मेमोरेंडम नंबर (Memorandum Number) मिल जाता है. यह नंबर उन्हें उनके द्वारा अपने प्रोफाइल में रजिस्टर की गयी ईमेल पर स्वतः ही उपलब्ध हो जाएगा. अब इसके लिए जिला उद्योग केन्द्रों (District Industries Centre) को सम्पर्क करने की आवश्यकता नहीं है. EM-I और EM-II के ऑन-लाइन आवेदन में यदि कोई कठिनाई आती है तो उसकी जानकारी जिला उद्योग केन्द्रों (District Industries Centre) से संपर्क कर के प्राप्त की जा सकती है.
  • ई-उद्योग (e-Udyog) उत्तर प्रदेश सरकार का इसी दिशा में छोटे और मंझोले उद्यमियों / उद्योगों (small and medium enterprises) के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. यह उत्तर प्रदेश सरकार की औद्योगिक नीति-2012 के अंतर्गत लिए जा रहे कई महत्वपूर्ण कदमों में से एक है
  • इस ई-उद्योग (e-Udyog) योजना को सफल बनाने के लिए आपके बहुमूल्य सुझाव आमंत्रित हैं. आप अपने सुझाव registration@eudyoguttarpradesh.in पर दे सकते हैं या हमारे हेल्पलाइन नम्बर - 0522-6662931 पर संपर्क कर सकते हैं|
+Shahid Ajnabi 

1 comment:

  1. What a fantastic blog I have ever seen. I didn’t find this kind of information till now. Thank you so much for sharing this information
    swiggy coupons for existing users
    amazon promo code india
    paytm bus offers
    paytm coupons
    jabong coupons

    ReplyDelete